Saturday, January 25, 2025
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया गंगा महाआरती का शुभारंभ

संत कबीर नगर।जितेन्द्र पाठक।जनपद के बघौली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बालू शासन स्थित मां काली के मंदिर पर वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक वृहद दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची लोकप्रिय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा मंदिर के सामने पोखरे के घाटों पर 1051 दीप प्रज्वलित कर महा आरती का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन कर्ता युवा समाजसेवी व बालू शाशन प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिन्टू राय ने किया।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम का आयोजन शरद पूर्णिमा व बाल्मीकि जयंती के अवसर पर हुआ। कार्यक्रम का सबसे मनोरम दृश्य एक हजार इक्यावन दीप प्रज्वलन था जिसे स्थानीय महिलाओं द्वारा आमी नदी के तट पर स्थित समय माता मंदिर के सामने पोखरे पर दीप प्रज्वलन का आयोजन किया गया। इस मनोरम दृश्य को देखकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राय उर्फ पिन्टू राय की खूब सराहना की और कहा कि इस गांव में ऐसे कार्यक्रम आप जरूर कराएं ।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या से आये हुए ब्रहामणों द्वारा मंत्रोच्चार से पूजन किया गया और महाआरती का कार्यक्रम किया गया।

कुछ क्षण के लिए ऐसा मनोरम दृश्य बालूशासन की धरती पर उतर आया था जैसे कि यह श्री हरि की नगरी हरिद्वार का दृश्य हो , पानी मे तैरते दीपों को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जा रहा था ।

क्षेत्रवासियों का कहना था कि कम समय मे ऐसे बृहद कार्यक्रम का आयोजन करके समाजसेवी व प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राय ने सबका दिल जीत लिया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, विकासखंड बघौली के खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह , प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राय समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।