Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

*दूसरों का दर्द समझने वाले को इंसान व उसका समाधान करने वाले को भगवान कहते हैं-सुदामा

बस्तीआज रोटरी क्लब बस्ती के बैनर तले बस्ती बादशाह टाकीज के सामने स्थिति शिव ललित हास्पिटल में कटे होठ व तालु वाले बच्चों के निःशुल्क आपरेशन व दवा हेतु मेगा कैम्प लगाकर क्षेत्र के 27बच्चों का पंजीकरण किया गया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सहभाग करते हुए आशा अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष व सामाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने इस अनूठे आयोजन का सराहना करते हुए कहा कि कटे होठ व तालु युक्त बच्चों के निःशुल्क आपरेशन व दवा से न केवल उन बच्चों के जीवन में सुधार होगा अपितु पूरे परिवार के लिए सुखकर होगा वास्तव में जो दूसरों के दुःख को अपना समझे उसे इंसान कहते हैं। व जो दूसरों के दुःखों का निवारण करे उसे भगवान कहते हैं इस नेक कार्य हेतु आयोजक मण्डल की जितनी भी सराहना की जाय कम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.अश्विनी ने धनाभाव में ईलाज से वंचित बच्चों के हित में आहूत मेगा कैम्प को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष आर्थोपेडिक सर्जन डा.दिलीप गुप्ता ने किया शिव ललित हास्पिटल के चिकित्सक डा.अभिनव चौधरी ने बताया कि कैम्प में जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से कुल 27बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिनका आपरेशन दवा रहना खाना सब निःशुल्क होगा कार्यक्रम का संचालन अवनीश श्रीवास्तव ने किया इस मौके पर डा.अरूण कुमार, डा.एम.के.त्रिपाठी रोटरी क्लब के राजेश चित्रगुप्त व मयंक श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव,आसिफ अंसारी सहित अनेक जाने माने चिकित्सक व समाजसेवी मौजूद रहे।