Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

लालगंज थाने पर आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा /दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

बस्ती, बनकटी।(वकील अहमद सिद्दिकी)दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लालगंज थानाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया जाए। त्योहारों में खलल डालने वालो के ऊपर पुलिस प्रशासन अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेगी।थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठकर लेकर शांति व सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील किया है। उन्होंने ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी नई परंपरा का सृजन नहीं होगा। पूर्व में जहां मूर्ति स्थापित की जाती रही हैं उन्ही स्थानों पर मूर्तियां बैठाई जाएंगी। जिन रूटों से होकर मूर्तियां विसर्जित स्थल को ले जाई जाती रही हैं।उसी रूट से दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जाएंगी। और प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए विसर्जन कृत्रिम स्थल पर ही दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। किसी अन्य स्थान पर मूर्ति विसर्जन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । आयोजकों को विशेष हिदायत दिया गया है कि पंडालों का विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्थित करें जिससे विद्युत से होने वाली घटना दुर्घटना ना हो सके हर पंडाल के पास अग्निशमन के पर्याप्त मात्रा में पानी बालू की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए रात्रि के समय जिम्मेदार व्यक्ति को पंडाल के पास आयोजक समितियां रखें जिससे किसी प्रकार की विद्युत सहित अन्य किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल बीट कांस्टेबल व चौकी थाना प्रभारी को तत्काल अवगत करा सकें। दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली छठ पूजा को शांति सौहार्द भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए सभी लोग त्यौहार को मनाएं ,जिससे शांति सौहार्द बना रहे। शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे जो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने डियुटी पॉइंट पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटीया करेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चे चोरी की अफवाह ना फैलाएं और अफवाहों से दूर रहें । अगर ऐसी कोई घटना किसी के सामने आती है। तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस अवसर पर डॉ अनिल मौर्य, रविचन्द पान्डेय, संजीव कुमार, राजेंद्र चौधरी, राम किशुन चौधरी,अमरेश, और सभी चौकी प्रभारी व थाना लालगंज का स्टाप मौजूद रहा।