Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों का होता है सर्वांगिड़ विकास-परियोजना निदेशक

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के निर्देश पर,जिला संस्था बस्ती के तत्वाधान में पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जाँच शिविर के चौथे दिन राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित आज के ग्रैंड कैम्प फायर के मुख्यतिथि परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने आशीर्वचन देते हुये कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगिड़ विकास होता है, डीडीआर ओम प्रकाश मिश्रा ने अपने सम्बोधन से सबका उत्साह वर्धन किया।

इससे पूर्व आज के दिन प्रतिभागियों का तृतीय सोपान दक्षता की जांच की गई।
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी,लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट राकेश कुमार सैनी,लीडर आफ द कोर्स गाइड किरन देवी, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ला,प्रगति यादव,स्काउट मास्टर अजय कुमार वर्मा,माता प्रसाद त्रिपाठी,महेश कुमार,प्रीति चौधरी,अरविन्द यादव,बीपी आनन्द,अमर चंद्र वर्मा,काउंसलर स्काउट अबु अनस मेकरानी, नेहा गुप्ता,शालनी गुप्ता,शबनम खातून,शीबा इद्रीशी,सरिता यादव,अनीता पाण्डेय,भारती तिवारी,राम विनय सिंह,प्रीति चौधरी आदि का सहयोग रहा।