Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने मनाया स्थापना दिवस’ गरीब छात्रों को पुस्तक, वर्दी देगी रोटरी

बस्ती । रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर का प्रथम स्थापना दिवस मालवीय रोड स्थित एक होटल में समारोहपूर्वक रोटरी अध्यक्ष किशन कुमार गोयल के संयोजन में मनाया गया। मुख्य अतिथि एजी जोन 14 रोटेरियन राम कुमार सिंह ने कहा कि रोटरी परिवार ने कोरोना संकट काल में जिस प्रकार से जरूरतमंदों की सेवा किया, ठंड में कम्बल का वितरण किया इसी कड़ी में गरीब विद्यार्थियोें में वर्दी, पुस्तक आदि देकर सहयोग की आवश्यकता है जिससे कोई छात्र धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहने पाये।
रोटरी अध्यक्ष किशन कुमार गोयल ने एक वर्ष के भीतर किये गये कार्यो, रक्तदान शिविर एवं अन्य आयोजनांे की विस्तार से जानकारी दिया। बताया कि जो निर्देश प्राप्त हुआ उस अनुरूप अनेक कार्य किये गये। बताया कि कोई शव क्षत विक्षत न रहने पाये इस उद्देश्य से दो डेड बाडी चिलर अस्पतालों को भेंट किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि संरक्षक रोटेरियन प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा ही रोटरी का मूल लक्ष्य है।


क्लब उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने रोटरी ग्रेटर के कार्यो का विन्दुवार विवरण दिया और कहा कि मानवता की सेवा की दृष्टि से रोटरी ने अनेक रचनात्मक पहल किया है। उन्होने कोरोना काल के दौरान सेवा और काव्य सृजन के बारे में अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये पीआरओ लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने कहा कि नये वर्ष में रोटरी ग्रेटर की ओर से अनेक आयोजनों की रूप रेखा बनायी गई है। कार्यक्रम में मुनुरूद्दीन को रोटरी सचिव का दायित्व देने के साथ ही टी.एस. श्रीवास्तव को क्लब में शामिल किया गया।
इस अवसर पर डा. बीबी मिश्र को रोटरी की ओर से वोकेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा, मंजू पाण्डेय, रेनू श्रीवास्तव, प्रतिभा गोयल, सुमीर, शौर्य, आकांक्षा अग्रवाल, कवीश, वामिक मेराज, डा. विनोद गुप्ता, अच्युत अग्रवाल, विजय कुमार गोयल, बबिता गुप्ता आदि शामिल रहे।