Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मानव ऋृंखला बनाकर दिया विश्व शांति का संदेश

बस्ती । राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह की कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज के परिसर में शांति दिवस का आयोजन कर मानव ऋृंखला बनाकर विश्व शांति का संदेश का संदेश देते हुये राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव ने कहा कि मानव ऋृंखला के रूप में भारत के नक्शे को रेंखाकित करके जिस एकजुटता का संदेश लोगों ने दिया है यह समय की मांग है। विशेषकर युवा पीढी इससे संकल्प ले, भारत युवाओं का देश है और इनके कंधों पर सशक्त भारत के निर्माण का दायित्व है।
कार्यक्रम को जिला बेसिक अधिकारी जगदीश शुक्ल, प्रभाकरमणि त्रिपाठी, प्रीती यादव, नीलम सिंह, जगदीश शर्मा, कुलदीप सिंह आदि ने सम्बोधित करते हुये युवाओं को संदेश दिया, संचालन मनोज सिंह ने किया।
यह जानकारी देते हुये नेहरू युवा केन्द के जिला युवा अधिकारी गोपाल भगत ने बताया कि जिला प्रशासन और जन सहयोग से एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के साथ ही अनेक विद्यालयों के छात्रों ने मानव ऋृंखला में योगदान देते हुये संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा. धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शाही, गजाला नसरीन, निलोफर उस्मानी, प्रवीन, सत्या पाण्डेय, वृजेन्द्रनाथ मिश्र, रमेश चौरसिया, संध्या गौड़, अभिषेक पाण्डेय, अभिनव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मिश्र, प्रेमचन्द्र मौर्य आदि ने योगदान दिया।