Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूरा होने पर सदर विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे ने किया विकास पुस्तिका का विमोचन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) शनिवार को सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे
जिले के कटका गांव स्थित समय जी मन्दिर का मुख्य गेट धर्मशाला तालाब की सीढ़ी व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का विधि विधान से पूजन अर्चन कर उद्घाटन कर शुरू कराया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सदर विधायक का आयोजक विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह के नेतृत्व में कटका गांव के ग्रामीणो ने फूल मालाओं से लादकर उनका जोरदार स्वागत किया।


इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 4 वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ काम कर हर वर्ग के लोगो का उत्थान किया हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ जनता को गुमराह करके उनके अधिकारो का हनन किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान कटका गांव के ग्रामीणो का आभार जताते हुए सदर विधायक ने कहा कि मैने हमेशा क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य किया हैं मेरे कार्यालय से घर तक आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मैने शत-प्रतिशत उसका निराकरण करने का प्रयास किया हैं। इस दौरान सदर विधायक ने बीजेपी के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी पुस्तक का विमोचन किया। बताते चले कि कटका गांव में स्थित यह मन्दिर के विशेषता मुगल काल में राजा वांसी के अधीन दाकिन हवेली के नाम से यह स्थान आज भी दर्ज है पुराने समय में यहां कोर्ट लगती थी जब मंदिर की खुदाई हुईं थीं तब टोपे और सोने, चांदी के सिक्के और तमाम प्रकार के अवशेष मिले थे। वर्षो पुरानी इसी मन्दिर का मुख्य गेट, धर्म सीढ़ी व इंटरलॉकिंग कार्य सदर विधायक के द्वारा कराया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी राज नारायण त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सौरभ पांडे, कार्यक्रम के आयोजक अवधेश सिंह, सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, संचालक अबरार अहमद, अभयनन्द सिंह, दारा सिंह, राजवीर यादव, उमेश, ग्राम प्रधान जोगेंद्र, मंटू राय, मनोज पांडे, दयाराम कनौजिया, दयाराम पाठक, परशुराम गुप्ता, महेंद्र पासवान, दिग्विजय सिंह, राजा सिंह, विक्की सिंह, उमेश सैनी, दारा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।