Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

किसानों ने गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर मुण्डेरवा चीनी मिल गेट पर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

बस्ती को सूखा ग्रस्त घोषित कर फसल बीमा का मुआवजा दिलाया जाय- अनूप चौधरी

बस्ती । शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की किसान पंचायत मुण्डेरवा चीनी मिल गेट पर अध्यक्ष जयराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। किसान बस्ती को सूखा घोषित करने, मुण्डेरवा चीनी मिल पर बकाया लगभग 40 करोड़ का व्याज समेत भुगतान कराने, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति दिलाने, सूखे को देखते हुये किसानों को सिंचाई के लिये निःशुल्क बिजली देने, बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद किये जाने की मांग कर रहे थे। इस बीच मुण्डेरवा चीनी मिल प्रबंधक से जब वार्ता विफल हो गयी तो उन्होने भाकियू पदाधिकारियों से कहा कि जिलाधिकारी आप लोगों से वार्ता करना चाहती है। भाकियू के पूर्वान्चल अध्यक्ष अनूप चौधरी ने बताया कि बस्ती आने पर डीएम की जगह सीआरओ नीता यादव वार्ता के लिये पहुंची किन्तु कोई निष्कर्ष न निकलने पर भाकियू ने मुण्डेरवा चीनी मिल पर अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया।
भाकियू के प्रदेश सचिव एवं गन्न समिति मुण्डेरवा के निर्वतमान अध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने बताया कि बस्ती मण्डल सूखे की चपेट में है। धान, गन्ने की फसल चौपट हो चुकी है। मुण्डेरवा चीनी मिल पर गन्ना किसानों का व्याज समेत लगभग 40 करोड़ रूपया बकाया है। जब किसान चौतरफा परेशान हैं ऐसे समय में मुण्डेरवा चीनी मिल भुगतान नहीं कर रही है। भाकियू के प्रदेश सचिव राम सिंह ने कहा कि किसान फसलों का बीमा इसलिये कराता है कि फसल चौपट होने पर उसका लाभ मिले। बीमा कम्पनियों ने प्रीमीयम तो काट लिया किन्तु किसानों को सूखे के बावजूद उनका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
सीआरओ नीता यादव से वार्ता के दौरान एवं धरना स्थल पर मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष सुभाष चन्द्र किसान, महासचिव शोभाराम ठाकुर, उपाध्यक्ष मार्तेन्दु प्रताप सिंह, राम दुलारे सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, रामचन्द्र सिंह, ब्रम्हादीन, हृदयराम वर्मा, रामकेवल वर्मा, मुन्नू प्रसाद, विनोद चौधरी, शिवशंकर पाण्डेय, बंश गोपाल, रामदरश, चन्द्र प्रकाश, घनश्याम चौधरी, नाटे चौधरी, रामकेश, रामजोखन, त्रिवेनी चौधरी, पंचराम चौधरी, रामफेर, राममहीपत, के साथ ही भाकियू के अनेक पदाधिकारी, स्थानीय किसान, मजदूर शामिल रहे।