Saturday, May 25, 2024
बस्ती मण्डल

चिकनकारी सीखकर आत्मनिर्भर बनेंगी महिलायें

बस्ती 13 जनवरी। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) के तहत जिले के साऊँघाट ब्लॉक के बागडीह मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए चिकनकारी पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, मनीष कुमार, उपायुक्त, एनआरएलएम रामदुलार एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक अविनाश चंद्रा द्वारा किया गया।
डीडीएम नाबार्ड ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं का कौशल विकास कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाना है। उपायुक्त, एनआरएलएम ने महिलाओं को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत समूह की 90 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग में भी संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर हरीलाल प्रजापति, मास्टर लेखाकार, राजमणि, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, श्रीमती कुसुम चौधरी, ग्राम प्रधान व अफसाना खान आदि उपस्थित रहे।