Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

दुबौलिया/बस्ती। थाना क्षेत्र के भिमल जोत तिवारी गाव मे पैतीस वर्षीय युवक का शव टीन सेड के पाइप से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जा मे ले लिया।
जानकारी के अनुसार भिमल जोत तिवारी गाव निवासी स्वा0 राम उजागिर के पैतीस वर्षीय लडके का शव टीन सेड के कमरे के पाइप मे मोफलर के सहारे लटक ता हुआ पाया गया। परिजनों के अनुसार मुकेश चौधरी मंगलवार की देर शाम रोज की भांति खाना पीना खा कर अपने कमरे मे सोने चला गया। बुधवार की सुबह जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनों ने आवाज दे कर बुलाया कमरे से कोई आवाज नही आने पर जब परिजन खिड़की से अंदर देखा तो मुकेश का शव टीन सेड के पाइप मे मोफलर से लटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने शव को नीचे उतार कर कब्जा मे ले लिया।
मुकेश चार भाईयों मे तीसरे नंबर का था। परिजनों ने बताया मुकेश घर पर ही रह कर खेती किसानी करता था। मुकेश का विवाह दस वर्ष पूर्व राधा से हुआ था जिस से चार वर्षीय एक लडके उमंग भी है पत्नी राधा देवी तीन माह पूर्व अपने लडके के साथ मायके चली गयी थी। घटना की सूचना पर पत्नी भी पहुंची।
इसी संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया की मामला आत्मा हत्या का लगा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।