Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये संघर्ष तेज करें युवा- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । युवाओं को सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये संघर्ष तेज करना होगा। समाजवादी पार्टी की सरकार तभी बनेगी जब समाज के सभी वर्ग और युवा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर वैचारिक क्रान्ति शुरू करे। यह विचार सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने मंगलवार को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. जावेद के संयोजन में अहमद नगर तुरकहिया में आयोजित ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
लोहिया वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द को नमन् करने के साथ ही युवाओं ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जमीनी सवालों पर चर्चा किया। कार्यक्रमों में नौजवानों के लिये रोजगार के घटते अवसर, मंहगी शिक्षा, छात्र संघ चुनाव से रोक हटाने, ऑन लाइन शिक्षा की समस्याओं, छात्रों पर दर्ज फर्जी आपराधिक मुकदमों को वापस लेने, बहू बेटियों के साथ उत्पीड़न, दुराचार के बढते मामलोें आदि पर विचार कर संघर्ष की धार तेज करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचन्दर यादव, भोला पाण्डेय, युनूस आलम, मो0 हारिश, सुशील यादव, पिन्टू, अफजल सिद्दीकी, जैद, मो. जहीर, मो. साहिर, राहुल निषाद, मो. आजम, शिवम मिश्रा, अकरम अंसारी आदि शामिल रहे।