Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

डा उदय प्रताप चतुर्वेदी व राकेश चतुर्वेदी ने भिटहा मे सौकडो गरीबों में बाटा कम्बल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)सूर्या इंटर नेशनल सीनियर सेकण्ड्री स्कूल के प्रबन्ध निदेशक व जिले के चर्चित समाज सेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी व नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने रविवार को अपने पैतृक गाव भिटहा में सौकडो गरीबों के बीच कम्बल वितरित किया। डा. उदय प्रताव चतुर्वेदी ने कहा कि गरीबों में कम्बल वितरण करके दिल को सकून मिल रहा है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि पिता जी के आदर्शो पर चलकर यह सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। डाक्टर चतुर्वेदी कहा कि भीषण ठंड में गरीबों और असहायों की चिंता करने वाला ही मनुष्य कहलाने के योग्य है। जिसके भीतर गरीबों के प्रति दया का भाव नहीं वह मनुष्य कहलाने के योग्य नहीं है। इसके साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग भी गरीबों और असहायों की सेवा में आगे आ जायं तो कोई भी ब्यक्ति असहाय नहीं रहने पाएगा। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि गरीब ब्यक्ति हर मुसीबत के समय समाज के सम्पन्न लोगों की तरफ आशा भरी निगाहों से देखता है। ऐसे मौके पर गरीबों की मद्द करने वाला ही सच्चा मानव होता है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि सर्दी का मौसम गरीब, विपन्न, असहाय लोगों के लिए मुसीबत बन कर आता है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए गर्म कपड़ों की अचानक व्यवस्था कर पाना कठिन होता है। एैसे में आर्थिक रूप से सम्पन्न लोगो को मद्द के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे गरीबों को ठंडक में किसी प्रकार के समस्या का सामना न करना पड़े। एसआर इंटर नेशनल एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रताप नरायण उर्फ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि गरीबों का मद्द करन से बड़ा पुण्य का कार्य कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एैसे कार्यो में सभी को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एैसा आयोजन करके जहां आत्मा को शांति मिलती है वहीं गरीबों की मद्द करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर अभयनन्द सिह,निहाल चन्द्र पाण्डेय,अंकित पाल, रत्नेश चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहें।