Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक रोगों को दूर करने की प्रभावी विधा- डा. वी.के. वर्मा

बस्ती । इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विधा से अनेक जटिल रोगों का उपचार सहजता से संभव है। इस पद्धति का विकास डा. काउन्ट सीजर मैटी ने किया। इस पद्धति में कुल 60 मेडिसिन द्वारा ही पूरे शरीर के अंदर व्याप्त बीमारियों को समाप्त करने का आश्चर्यजनक गुण मौजूद है। इस चिकित्सा पद्धति में रस और रक्त के दोषों को दूर करके रोगी को रोगमुक्त करते हैं। यह विचार होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला अस्पताल में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने व्यक्त किया। वे सोमवार को प्रेस क्लब में डा. काउन्ट सीजर मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल गुरूकल द्वारा डा. मैटी के 212 वे जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
डा. वर्मा ने कहा कि देश में बड़ी तेजी के साथ इ.एच. पैथी का प्रचार प्रसार व विकास हो रहा है। असली विकास तब होगा जब इस पैथी से जुड़े हुए सभी चिकित्सक अपनी पैथी के दवाओं से ग्रामीण स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों का निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुये उनका विश्वास जीते।
जयन्ती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डा. आर.एल. त्रिशूल, डा. आर.एन. पाण्डेय, डा. रिफाकत अली, डा. आर.वी. सोनी, डा. अभिलाष अग्रहरि, डा. आर.के. कुरील, डा. रामधीरज यादव आदि ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विधा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये डा. मैटी के योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में डा. आर.के. अग्रहरि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।