Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सी0बी0एस0ई0 बोर्ड परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर रामबाग ने परचम लहराया।

बस्ती। सी0बी0एस0ई0 के 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम आज घोषित हुए, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के भैया नवीन ने सर्वाधिक 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में 444 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 16 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। दिव्यांश सिंह 93.60 प्रतिशत, आयुष शुक्ला 93.20 प्रतिशत, श्रेयांश पाण्डेय 93.00 प्रतिशत, विशाल चौधरी 92.40 प्रतिशत, प्रखर पाण्डेय 92.0 प्रतिशत, अंशुमान पाण्डेय 91.60 प्रतिशत, प्रनव राज मोदनवाल 91.40 प्रतिशत, संचिता उपाध्याय 91.0 प्रतिशत, साक्षी सिंह 90.80 प्रतिशत, शयोंन मुख़र्जी 90.60 प्रतिशत, अभिजीत चौधरी 90.40 प्रतिशत, आलोक कुमार और अंजली गोंड 90.20 प्रतिशत, अभिषेक यादव और श्रेयांश सिंह 90.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 121 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।

इसी प्रकार सी0बी0एस0ई0 के 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम भी आज घोषित हुए, जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती के आदित्य त्रिपाठी ने 97.80 प्रतिशत अंक तथा शिवम मणि ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष 10 वीं की सी0बी0एस0ई0 परीक्षा में 512 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 59 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 265 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। जिसमें प्रिंस राव और आस्था उपाध्याय ने 96.8 प्रतिशत, ऋतुल प्रताप 96.40, अथर्व शुक्ला 96.20, पुष्कर सिंह पटेल 96.0, अंजनी पाण्डेय 95.60, शाश्वत पाण्डेय 95.40, अंशिका वर्मा 95.40, अर्पिता यादव 95.40, प्रफ़फुल पाण्डेय 95.20, श्रेयांश राज गुप्ता 95.20, प्रांजल पाण्डेय 94.80, वीर प्रताप सिंह और सर्वेद्र पाल 94.60, आर्यन निषाद 94.40, उत्कर्ष सिंह 94.0, आरुषि कसौधन 94.0, अंजली पटेल 93.8, जयकिशन 93.20, युवराज द्विवेदी 92.60, धवल 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किये।

छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष मा0 गोपाल गाडिया जी, उपाध्यक्ष मा0 अभय पाल जी, प्रबन्धक डॉ0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्त, समिति के अन्य सदस्य, एवमं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह सहित सभी आचार्यों ने छात्रों को बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।