Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

वाल्टरगंज चीनी मिल में पेराई जनवरी के पहले सप्ताह से होगा शुरू -कन्हैया लाल शर्मा

बस्ती । जनपद के वाल्टरगंज चीनी मिल में पेराई शुरू कराने के लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है। श्रमिक तथा इंजीनियर दिन-रात मिल चलाने के लिए प्रयासरत है, तेजी से कार्य चल रहा है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि पिछले कई सालों से बन्द पड़े मिल को चलाने के तैयारी तेजी से चल रही है। आशा थी कि 25 दिसम्बर को मिल में पेराई शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन बन्द पड़े चीनी मिल के मशीनरों की मरम्मत कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। इसलिए पेराई में देरी हो रही है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी मिल द्वारा किसानों के गन्ने का पुराना भुगतान नहीं किया गया है, किसान मिल चलने की आश लगाये हुए है कि मिल चले तो किसानों का भुगतान हो जायेगा।
जिस तरह से मिल परिसर में कार्य हो रहा है देखने से लगता है कि 15 जनवरी के भीतर ही पेराई शुरू कर दिया जायेगा। पिछले बकाये को लेकर एक तरफ किसान परेशान तो है ही लेकिन दूसरी तरफ मिल चलने की बात को लेकर खुशी देखी जा रही है। कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान बाकी है, लेकिन उनके द्वारा भी मिल चलाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेशक कन्हैया लाल शर्मा से बात किया गया तो उन्होने बताया कि मील चलाने के लिए हमारी तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है लेकिन कुछ लोग किसानो का भला नही चाह रहे है।हमारा प्रयास जारी है हम लोग शीघ्र ही मिल को चालू करेगे।