Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, राशन कोटा निरस्त करने की मांग

बस्ती । मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्रामसभा दौलतपुर के ग्रामीणों ने पं. जय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कोटेदार का राशन कोटा निरस्त किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देते हुये पं. जय प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि राशन कोटेदार राहुल कुमार द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है और ग्रामीणों को शासन स्तर पर निर्धारित राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। आरोप लगाया कि कोटेदार ने अंगूठा लगवाकर मई माह का राशन बेंच लिया। मामले की जानकारी कार्ड धारकों ने पूर्ति निरीक्षक को दिया, बयान के बाद कोटा निलम्बित हुआ । जांच में राशन कोटेदार को दोषी पाये जाने के बावजूद दोषी कोटेदार के विरूद्ध अभी तक न तो मुकदमा पंजीकृत कराया गया न ही विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई की गई। ग्रामीणोें ने मांग किया है कि राशन कोटा निरस्त कर मुकदमा पंजीकृत कराते हुये कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुस्ताक अली, मुकेश, कतारू, विशाल, रामबरन, रामचन्द्र, वृजेश, विकास, तरबुन्निशां, झिनका, अंजू देवी, सविता, सोमना देवी, मिसलावती, संगीता, नूर मोहम्मद, मीना देवी, शकुन्तला, कमलेश, उमेश, बालकराम, सत्येन्द्र कुमार, मिटठू के साथ ही दौलतपुर ग्राम पंचायत के अनेक ग्रामीण शामिल रहे।