Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

संभागीय परिवहन कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप, कार्रवाई की मांग

बस्ती । आश्रय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर संभागीय परिवहन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

मुख्यमंत्री के साथ ही परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव परिवहन विभाग, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी आदि को भेजे पत्र में मुकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि संभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारी और बाबुओं की मिलीभगत से परमानेन्ट लाइसेंस बनवाने के नाम पर एक हजार प्रति फाइल पर घूस लिया जाता है। इसी तरह से रिनीवल, डुप्लीकेट लाइसेंस आदि का भी रेट तय है। पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन 50 से अधिक व्यक्तियों का लाइसेंस आवेदन आता है इनमें से चंद लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होता है। यही नहीं दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से सम्बंधित कार्यो के लिये भी रिश्वत की दर तंय है। स्थिति ये है कि अधिकारी और कर्मचारी खुद काम नहीं करते बल्कि अउजी पर निजी कर्मचारी रखे हुये है। व्याप्त भ्रष्टाचार से नागरिक त्रस्त हैं और इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।