Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

गाजे की तस्करी में हुआ इजाफा, एक सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरैया/बस्ती। गाजा की तस्करी करने के मामले में हर्रैया सुर्खियों में है। कस्बा धीरे-धीरे गाजा सप्लायरों का गढ़ बनता जा रहा है। बाहर से गाजा मंगाकर तस्कर हरैया क्षेत्र में सुरक्षित करते हैं। फिर छोटे छोटे विक्रेताओं को सप्लाई देते हैं। तस्करों का पूरा गिरोह गाजा का कारोबार करने में लगा हुआ है। सरगना तक पुलिस पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है। सूत्रों की मानें तो समाज में अच्छी पकड़ बना कर इलाके के कई लोग उसी की आड़ में गाजे का अवैध व्यापार करते हैं। बुधवार को उ0नि0 सुरेश यादव, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 सौरभ सिंह, का0 राजू यादव की टीम ने चोरी की बाइक के साथ गाजे की सप्लाई करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जमा तलाशी मे शातिर चोर राज सिंह के पास से 700 ग्राम गाजा, 2 चोरी की बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त चोरी की बाईकों का नम्बर बदल कर गाजा की सप्लाई करता था। पुलिस ने कैलवरी आइडियल स्कूल के पास से गाजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि स्थानीय थाने पर अभियुक्त के खिलाफ कई गम्भीर धाराओं में पहले से ही मुकदमा दर्ज है।