Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

किसानों के सच्चे हितैषी थे, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह-चन्द्रमणि पाण्डेय

हर्रैया/बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयन्ती पर उन्हें किसान मसीहा के रूप में याद करते हुए वर्तमान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए समाज सेवी चन्द्रमणि ने कहा कि वर्तमान सरकार को ऐसे महान नेता से सीख लेने की आवश्यकता है, जिन्होंने अपने त्याग, बलिदान व किसानों के हित में चकबन्दी, भूमि अधिकार अधिनियम, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि उत्पाद का उचित मूल्य, गांवों के विकास हेतु सम्पूर्ण बजट का 50 प्रतिशत आबंटित कर आज भी देश के किसानों के लिए किसान मसीहा के रुप में जाने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह देश की 70 प्रतिशत आबादी किसानों नौजवानों की खुशहाली के पोषक थे।
उन्होंने उक्त बातें किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कहा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर चुुनावी फंड का लाभ लेकर 30 प्रतिशत पूंजीपतियों की चिंता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार यह भूले नहीं कि लोकतंत्र में सत्ता जनमत से मिलता है। आज गन्ना किसान का गन्ना मूल्य मिलों पर बकाया है, किंतु सरकार किसानों नौजवानों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है। करीब एक माह से देश का अन्नदाता आन्दोलनरत हैं। किन्तु सरकार उसकी बात मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में किसान मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि वह आने वाले दिनों में किसान हितैषी सरकार का गठन करके देंगे।