Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा कार्यालय पर शक्ति वंदन अभियान की जिला कार्यशाला सम्पन्न — महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ममता पांडेय

संतकबीरनगर, मंगलवार खलीलाबाद स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला इकाई शक्ति वंदन अभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन जगदंबालाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ममता पांडेय उपस्थित रही ।
कार्यशाला की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वन्दे मातरम गीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की महिलाएं दुनिया में प्रथम आई हैं , देश की महिलाओं ने रक्षा आर्थिक राजनीतिक शैक्षिक खेल के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व किया है कार्यशाला में भाजपा के महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री ममता पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज के समय में महिला समाज के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों को भी हर पहलू में उचित सम्मान और महत्व दिया गया है अकेले हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है हमारी सरकार इन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है कार्यशाला का आयोजन मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह और शैक्षिक संगठनों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के उद्देश्य किया गया। इसमें कल्याणकारी नीतियों योजनाओं के क्रिया में चर्चा हुई मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा पूजा पांडे ने कहा की शक्ति वंदन कार्यक्रम के जरिए मातृ शक्ति का उत्थान होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा है कि महिला नारी मातृशक्ति का उत्थान हो नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ता पूरे जिले में गांव-गांव गली-गली जाएंगे कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी को चाय पर संवाद 11 व 12 फरवरी को विधानसभा स्तर पर सम्मेलन 12 से 21 फरवरी तक स्वयं समाचार समूह से संपर्क 22 फरवरी को प्रधानमंत्री का संजीव प्रसारण 25 और 26 फरवरी को गो सम्मेलन होंगे जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है किस तरह से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर का कार्य किया जा रहा है इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है

संचालन भाजपा जिला महामन्त्री कौशलेंद्र सिंह अभियान संयोजक अनिरुद्ध निषाद विधान सभा संयोजक अशोक यादव, भूपेंद्र तिवारी, श्रवण अग्रहरी ने किया।

कार्यशाला में जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, रामललित चौधरी,महामंत्री विनोद पांडेय अमर राय विजयबहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्र, हैप्पी राय, मनोज पांडेय,राममिलन यादव, रामवृक्ष यादव, अरुण सिंह, अनिल पांडेय, उषा पांडेय तारा राय, नगर अध्यक्ष श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती रिचा, भरत भुआल मीडिया प्रभारी ब्रहमानंद पांडेय, ,राघवेंद्र, संतविदर पाल, मण्डल अध्यक्ष रामनैन शर्मा, भगवानदास यादव ,राघवेंद्र तिवारी मनोज पांडेय, दिलीप ,अरून गुप्ता, आदित्य यादव, गौरव निषाद राय,भगवानदास भरत भुआल, इनद्रशेन सिंह, अजीत राय लोग उपस्थित थे।