Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

निष्पक्षता से जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नही-अंकुर वर्मा

बस्तीः साफ सुथरी छबि के निष्पक्ष पत्रकार अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ परसरामपुर थाने में एक साजिश के तहत दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे की कांग्रेस ने भी निंदा की है। पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक ए.के. राय से मिला। पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुये पत्रकार अशोक श्रीवास्तव पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की।

जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा निष्पक्षता से जनता और विपक्ष की आवाज उठाने वाले पत्रकार का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा। सम्बन्धित मामले मे आरोपों से घिरी पुलिस ने जांच कराने के बजाय पत्रकार को ही निशाने पर ले लिया। कहीं न कहीं यह निष्पक्ष पत्रकारिता का साहस तोड़ने की साजिश है जो भारतीय लोकतंत्र के लिये घातक है। आईजी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमशंकर द्विवेदी, जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां, पंकज द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पिण्टू तिवारी, उमेश तिवारी एवं हरिश्चन्द्र चौधरी आदि शामिल थे।