Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

दवा की कम्पनी P4 वीलनेश का कार्यक्रम हुआ संपन्न

संत कबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) खलीलाबाद विकास खंड के कांटे स्थित चूरेब चौराहे फ्यूचर स्पेस एकेडमी में भारत की नंबर वन दवा की कम्पनी P4 वीलनेश प्राइवेट लिमिटेड का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कम्पनी के मालिक रजनीश कुमार जो दिल्ली से चलकर आए जिनको कम्पनी के टीम सीनियर प्रभाकर श्रीवास्तव व सिद्धार्थ हर्बल फ्रेंचाइजी होल्डर राजेन्द्र श्रीवास्तव ने माल्या अर्पण कर जोरदार स्वागत किए। कम्पनी के मैनीजिंग डायरेक्टर मंजीत सिंह का प्रमिला हर्बल हेल्थ केयर के फ्रेंचाइजी होल्डर डा जे पी चौधरी ने माल्यार्पण कर स्वागत किए। कम्पनी के रूबी रैंक बिजेंद्र यादव जी के टीम सीनियर आशीष श्रीवास्तव ने माल्यार्पण किए साथ ही फ्यूचर स्पेस एकेडमी के मकान मालिक डड़वा ग्राम प्रधान फारूक अहमद जी का माल्यार्पण किए। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चली जिसमें स्वास्थ से संबंधित जानकारी दी गई और इसके साथ लोगों को एक रोजगार करने का मौका भी मिल रहा है। डायरेक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि अपनी आई डी देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। जिसमें कम्पनी के कुछ प्रोडक्ट जो हेल्थ से संबंधित हैं जैसे लोवोकेयर, मोरिंगा, पी नारी, पी तुलसी जैसे लेकर कम्पनी का एक हिस्सा बन सकते है इसी क्रम में राम सागर, के बी लाल, प्रदीप अग्रहरी,श्रवण कुमार, फूलचंद्र, विराट श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, संगीता, आशा, बासमती आदि लोग मौजूद रहे।