Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक विद्यालय से महा विद्यालय तक,प्रत्येक स्काउट,गाइड और यूनिट का ऑन लाईन पंजीकरण अनिवार्य-कुलदीप सिंह

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय के प्रादेशिक मुख्यायुक्त एवं अध्यक्ष लोक सेवा आयोग डॉ. प्रभात कुमार की मंशा के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के आई.टी. जिला समन्वयकों को निर्देश प्राप्त हुए हैं कि ओ.वाई.एम.एस. पोर्टल पर प्रत्येक यूनिट का ऑनलाइन होना अनिवार्य है।
जिला को-ऑर्डिनेटर आई टी स्काउट कुलदीप सिंह और जिला को-ऑर्डिनेटर गाइड सत्या पाण्डेय ने जनपद बस्ती ने संयुक्त प्रेस नोट जारी कर जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इण्टर कालेज, महाविद्यालय,बीएड और डीएलएड विद्यालय के संस्था प्रमुख,विभागाध्यक्ष गण से अपील की है कि जनपद की सीमा में आने वाले सभी संस्थान अपनी यूनिट को ऑन लाईन पंजीकरण करवा लें,अन्यथा की स्थिति में अनिवार्य प्रशिक्षण भी सम्भव नही हो पायेगा।
कुलदीप सिंह और सत्या पाण्डेय ने बताया कि किसी प्रकार के स्काउट गाइड प्रशिक्षण के लिए प्राथमिक स्तर,माध्यमिक विद्यालयों और महा विद्यालय स्तर तक के प्रत्येक कब,बुलबुल,स्काउट, गाइड,रोवर, रेंजर और उनकी यूनिट का ऑनलाइन पंजीकरण में सहयोग और जानकारी के लिये जिला संस्था के ईमेलscout.basti@gmail.com पर अथवा मोबाइल नम्बर 9839201060 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि डीएलएड और बीएड महाविद्यालय में अनिवार्य इंट्रोड्क्टरी प्रशिक्षण के लिये महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट या जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड से सम्पर्क कर प्रशिक्षण की तिथि तय करने हेतु आवेदन पत्र यथाशीघ्र दे दें जिससे प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रमबद्ध शुरू किया जा सके।