Monday, May 6, 2024
बस्ती मण्डल

5 साल की कड़ी मस्कत के बाद बना नगर पंचायत

कप्तानगंज/बस्ती।रविन्द्र यादव। I 5 साल की कड़ी मशक्कत के बाद अंत में कप्तानगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिल ही गया । जिसमें इस मुहिम को शुरू करने के लिए सपा सरकार के आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सिद्धार्थ सिंह ने शुरू की तो भाजपा सरकार के विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के अनवरत प्रयास से आज यह मुकाम हासिल हो पाया । इस सूचना के आम होते ही लोग गदगद हो गए I लोगों में विकास की रफ्तार तेज पकड़ने की भावना बलवती हो गई I इस मुहिम की शुरुआत 2015 में उस समय हुई जब नकटीदेई गांव में तत्कालीन ग्राम प्रधान धनपत सिंह के यहां एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करने आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष राज्य मन्त्री का दर्जा प्राप्त सिद्धार्थ सिंह आए हुए थे I शिक्षक व पत्रकार एच एस पांडे ने उनसे इस कस्बे को नगर पंचायत दिलाने की मांग की तो ग्राम प्रधान धनपत सिंह, कपिल देव चौधरी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, अरुण चौधरी, एजाज अहमद उर्फ बन्ने,दीप कुमार उर्फ करिया,मोहम्मद करीम, मोहन मोदनवाल सहित तमाम लोगों ने तत्कालीन सपा सरकार के मुखिया को पत्र लिखकर इस कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मुहिम छेड़ी I हालांकि उस समय तो सफलता नहीं मिल सकी लेकिन भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही इस मुद्दे को वर्तमान विधायक विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जोर-शोर से उठाया I सांसद हरीश द्विवेदी के भी पैरवी के चलते लोगों का यह सपना जब रविवार की देर रात साकार हुआ तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा I गली बाजार मोहल्ले और चाय की दुकानों पर अगल-बगल के 10 गांव को शामिल कर कप्तानगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने की चर्चा जोरों पर है।