Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

राम जानकी मार्ग पर चौड़ीकरण के नाम पर हो रहीं है मौतें

दुबौलिया/बस्ती।शासन प्रशासन लोगों की अच्छी सड़क की व्यवस्था दिलाने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दे रही है वही जमीनी स्तर पर कार्यों को धीमी प्रगति के कारण सड़क पर बिखरे पड़े बोल्डर के छोटे टुकड़ों के कारण प्रायः हादसे हो रहे हैं।राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा था लॉकडाउन में मुआवजा न मिलने के कारण ग्रामीणों ने चौड़ीकरण का कार्य रोक दिया था जिस पर प्रशासन तुरंत ही एक साथ राम जानकी मार्ग के किनारे गड्ढे खुदवा दिए थे उसके बाद कार्यदायी संस्था सुस्त पड़ गए और अभी तक पटरियां नहीं बन पाई और सड़क पर ही बोल्डर के छोटे टुकड़े गिराने के कारण बड़ी गाड़ियां आने पर लोग सड़क के नीचे उतर नहीं पा रहे हैं जिसके कारण वह गाड़ियों की चपेट में आ जा रहे हैं और उनकी मौत हो जा रही है। पिछले एक माह में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग राम जानकी मार्ग पर घायल हो चुके है। जिनमें कलवारी थाना क्षेत्र के बगिया खास गांव निवासी
शैलेन्द्र,नटवाजोत निवासी रामसहाय ,रमवापुरराजा गांव निवासी अमरजीत की छः बर्षीय पुत्री मोनी, रमवापुर गावं निवासी सुरेंद्र घायल हो चुके है।शनिवार की रात करीब 9:00 बजे बसंतपुर गांव निवासी पंकज चौधरी राम जानकी मार्ग से नीचे न उतर पाने के कारण ट्रेलर की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर मौत हो गई इसी से पहले देवनाथपुर गांव निवासी रामफेर यादव एवं कसैला बाबू गांव के निकट हर्रैया थाना क्षेत्र के गौवहनिया गाव निवासी इन्द्रसेन की पत्नी बम्बा देवी ,डीसीएम चालक दयाशंकर निवासी बनकईयापुर कटारी थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या की मौत पिछले एक माह में हो चुकी है।