Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवम् जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल के सहयोग से जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल पर आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 13 यूनिट ब्लड का डोनेशन जिला अस्पताल को किया गया। इस मौके पर लोगों के उत्साह वर्धन के लिए जी वी एम के प्रबंधक संतोष सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार गुप्ता, रोटरी के सचिव अरुण कुमार , रोटेरियन मयंक श्रीवास्तव व रोटेरियन कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता ने कहा कि रोटरी समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करती है और जो भी इस पुनीत कार्य को करता है उसका पूरा सहयोग करती है। आज का यह शिविर इसी श्रंखला की एक कड़ी है जिसके तहत मानवता की सेवा के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया गया।