Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जालसाजी के मामले में नही मिली जमानत, फिर जेल जाएंगे वैभव चतुर्वेदी!

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) विगत वर्ष 51 लाख की अवैध शराब बरामदगी मामले में जेल की हवा खा चुके प्रभा ग्रुप के जिम्मेदार वैभव चतुर्वेदी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। बीते दिनों सीएमओ संतकबीरनगर की तहरीर पर उनके खिलाफ दर्ज हुए जालसाजी के मामले में स्थानीय कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट की शरण मे गए वैभव चतुर्वेदी की अंतरिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।गौरतलब हो कि पैरामेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर वैभव के ऊपर ये आरोप है कि उन्होंने मान्यता लेने के लिए कूटरचित अभिलेख लगाए थे जिसकी जांच में मामले का खुलासा होने के बाद सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने स्वयं कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उनके खिलाफ जालसाजी और कागजी हेराफेरी के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। शराब तस्करी के मामले में जहां 08 अभियुक्तों में से कुल 06 के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर चुकी है वहीं इस मामले में पूर्व पुलिस अधीक्षक की कृपा से अबतक बचे रहे वैभव और एक अन्य अभियुक्त हरिशंकर के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही में जुटी हुई है। सूत्रों की माने तो अवैध शराब बरामदगी के मामले की जांच पुलिस नए सिरे से कर सकती है, अगर फिर से जांच शुरू हुई तो कई सफेदपोश नेताओं के नाम भी खुलकर सामने आ सकते है।