Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने शहर में भ्रमण/पैदल गश्त कर दुर्गापूजा पाण्डालों का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर। जनपद में परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे त्यौहार नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत दिवस देर शायं तक जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर लगाए गए दुर्गापूजा पंडालों में साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास आवागमन व्यवस्था सहित अन्य संबंधित सुविधाओं एवं सुरक्षा मानकों का पालन किए जाने संबंधी व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण किया।
डीएम व एसपी ने निरीक्षण के दौरान जनपद वासियों से नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील भी किया। उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजन समित के अध्यक्ष व सदस्यों को आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप दिए गये दिशा-निर्देशों के अनुसार पाण्डाल की सुरक्षा व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी आदि रखने के लिए सचेत किया । साथ ही लोगों को प्रतिमा विसर्जन के दौरान मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा न करने हेतु जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि माल वाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्राली,डाला,डम्फर इत्यादि पर यात्रा करना खतरनाक है, किसी भी दशा में ट्रैक्टर ट्राली,डाला,डम्फर इत्यादि पर आवागमन न करें, यातायात नियमों का पालन करें।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।