Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

फ्रन्टलाइन वर्कर को विशेष रूप से एन्टी कोरोना वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जाए-अनिल कुमार

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा) अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार, आई0ए0एस0 ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19, संचारी रोग नियत्रंण, स्वच्छता अभियान एवं पेयजल की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहें।
जनपद में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जिला पंचायती राज विभाग, एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा किये जा रहें प्रयासो एवं उसके परिणामों की गहन समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी से विभिन्न विन्दुओं पर सवाल पूछें तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19/कोरोना संक्रमण की दिशा मेें किये जा रहें सुरक्षात्मक उपायों/कोरोना जांच आदि के कार्य में लगाये गये फ्रन्टलाइन वर्कर को विशेष रूप से एन्टी कोरोना वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में अबतक कुल 3205 कोरोना पाॅजिटिव केस के सापेक्ष 44 लोगों की मृत्यु हुई है। वर्तमान माह दिसम्बर में कोरोना से मृत्यु का कोई भी केस नही पाया गया है। जनपद में अबतक लगभग 6000 स्वास्थ्य एवं महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े फ्रन्टलाइन वर्करों को कोरोना से प्रतिरक्षण हेतु चिन्हित किया गया है, जिसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
जनपद के स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान डी0पी0 आर0 ओ0 द्वारा बताया कि कि जनपद में वेसलाइन सर्वे 2012 के अनुसार सभी को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जनपद में सामुदायिक शौचालय बनाये जाने हेतु चयनित 754 स्थलों के सापेक्ष 306 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर नोडल अधिकारी ने बाकी सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में देरी का कारण पूछते हुए इस दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका से कस्बों, वार्डो, सड़कों आदि की साफ-सफाई फाॅगिंग, सेनेटाईजेशन, जल जमाव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्धारित शिड्यूल के अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने क निर्देश दिये।
समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 65 पेयजल योजनाओं में से 29 पेयजल योजनाएं संचालित है। नोडल अधिकारी श्री कुुमार ने निर्माणाधीन एवं अनारम्भ योजनाओं के संचालन की दिशा में प्रयास तेज करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी जल निगम को दिया।
नोडल अधिकारी द्वारा बैठक के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियांवा में खुशहाल परिवार का उद्घाटन किया गया तथा विकास खण्ड बेलहर कला अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवलसा में ग्राम पंचायत एवं अन्य संचालित योजनाओं के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।