Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

विहिप की बैठक में हिन्दू रक्षा समर्पण निधि पर विमर्श

बस्ती । विश्व हिन्दू परिषद जिला इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष गोपेश पाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रीठिया के हाल में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुये विहिप विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि लम्बे संघर्ष बलिदान के बाद अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें जन-जन की भागीदारी हो इस संकल्प से विहिप द्वारा विश्व हिन्दू रक्षा समर्पण निधि का कार्यक्रम संचालित हो रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर जन मानस में उत्साह है। प्रभु श्रीराम की कृपा से इस पुनीत कार्य में धन की कोई कमी नहीं होने पायेगी।
बैठक का संचालन जिला मंत्री राहुल शुक्ल ने किया। बैठक में सुनील कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र चौरसिया, रविन्द्र कश्यप, परशुराम चौधरी के साथ ही विहिप के अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।