Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

नए वर्ष में 34 लाख वृक्षारोपण होंगे,वृक्षारोपण के साथ उनके सुरक्षा पर ध्यान दे अधिकारी-डीएम

बस्ती 1 वर्ष 2021-22 में जिले में 34 लाख वृक्षारोपण कराने की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन कलेक्ट्रेट सभागार में इसकी तैयारी बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण के साथ-साथ उसके सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। यथासंभव ट्री गार्ड लगाए जाएं या वृक्षारोपण के स्थल को तार की बाड़ से घेरा जाए।
उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा 1000000, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 15.50 लाख, कृषि विभाग द्वारा 235000, उद्यान विभाग द्वारा 158000, रेलवे द्वारा 15000, नगर विकास द्वारा 14280, रेशम विभाग द्वारा 23170, पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, पशुपालन, सहकारिता, ऊर्जा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, गृह विभाग को लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को हेरिटेज वृक्ष चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके अन्तर्गत 100 वर्ष पुराना वृक्ष या एतिहासिक स्थल पर स्थित वृक्षो को चिन्हित किया जायेंगा। वन विभाग इसके संरक्षण का कार्य करेंगा।
उन्होने वर्ष 2020-21 में रोपित वृ़क्षो की सत्यापन रिपोर्ट विभाग द्वारा ना भेजे जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल कराने का निर्देश दिया है।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नर्सरी विकसित की गयी है। इसमें फलदार पौधे उगाये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 दिसम्बर तक उपलब्ध हो पाने वाले पौधों का आकलन करके वन विभाग को रिपोर्ट दें।
बैठक का संचालन करते हुए डीएफओ नवीन शाक्य ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के उपलब्धि के लिए माइक्रोप्लान जमा करें। इसमें डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरीश सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अरूण चैबे, आरपी सिंह, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, शिवबहादुर सिंह, उदय प्रकाश पासवान, जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।