Wednesday, April 30, 2025
बस्ती मण्डल

पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में पार्क का लोकार्पण हुआ

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव की स्मृति में आज भानपुर रानी गांव में पार्क एवं सघन वृक्षारोपण का लोकार्पण विधायक डुमरियागंज द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकारिता के क्षेत्र में रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता था। उनके द्वारा बहुत सही सराहनीय कार्य किए गए हैं। कम संसाधनों में उनके द्वारा कई दैनिक अखबार की भी स्थापना की गई उन्हें पर्यावरण से बड़ा लगाव था।पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनके द्वारा संघर्ष भी किया जाता रहा है। इस मौके पर संतोष सैनी, रमेश चंद श्रीवास्तव,पुरुषोत्तम दुबे,पंडित पुजारी प्रसाद द्विवेदी, तिलकराम यादव,राम कुमार गुप्ता,अनुराग कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।