Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सम्मान निधि से नहीं सम्मान जनक समर्थन मूल्य से होगा किसानों का उत्थान:सुदामा

बस्ती।समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामा जी) को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नगर पंचायत स्थित सहारा कार्यालय पर अंगवस्त्र (शाल) ओढाकर स्थानीय दुकानदारों व प्रबुद्ध जनों द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय निरन्तर किसानों,नौजवानों व रेडी,ठेला,पटरी व्यवसाईयों के हित के लिये संघर्ष करते रहते हैं। उनके अथक प्रयास से दो दशकों बाद हर्रैया में सब्जी मंडी की स्थापना कर ठेला,पटरी व्यवसाईयों को व्यवस्थित तौर पर स्थापित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में भी जन सुविधाओं में काफी सुधार हुआ।

इस मौके पर समाजसेवी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है।”न बेरोजगारी भत्ता से बेरोजगारों का उद्धार हुआ न किसान सम्मान निधि से किसान का उत्थान होगा किसानों को उसके कृषि उत्पाद का उचित मूल्य मिले स्वामी नाथन आयोग लागू हो तब कृषि व कृषकों का उत्थान होगा”।

इस मौके पर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी,पशुपतिनाथ चौबे,विवेक पाण्डेय,राजेश श्रीवास्तव,मो.शहजाद, मो.फैय्याज,अतुल पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।