एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
संतकबीरनगर (जितेन्द्र पाठक) : दक्षिणांचल क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया एकेडमी के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एकेडमी के निदेशक पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान शिक्षक दिवस के अवसर पर यस आर इंटरनेशनल एकेडमी के शिक्षकों को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। एस आर एकेडमी नाथनगर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में बिना बच्चों के ही धूमधाम से मनाई गई। यहां पर बतौर मुख्यातिथि सूर्या एकेडमी के प्रबंधक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी व विद्यालय के प्रबंधक व वालीबॉल संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी मौजूद रहे। एसआर एकेडमी नाथनगर में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहां पर डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूर्व राष्ट्रपति के व्यक्तित्व और कृतित्व प्रकाश डाला। स्कूल के आदर्श शिक्षक को स्मृति चिन्ह व साल देकर सम्मानित किया।डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं। राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि हर साल 5 सितम्बर, पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस है, जो महान विद्वान और शिक्षक थे। उन्होंने कहा कि आज हम सबको स्कूल में बच्चों को उपस्थिति न होने की कमी खल रही है। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज पांडेय, वेद प्रकाश पाण्डेय समेत अनेक लोग मौजूद रहें।