Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एटीएम में शार्टसर्किट से लगी आग

कप्तानगंज/बस्ती।(अरुण कुमार) अयोध्या हाइवे पर स्थित महराजगंज कस्बे में लगी एटीएम में रविवार को दोपहर आग लग गई। आरबीआई के लाइसेंस पर इस एटीएम का संचालन हिताची कंपनी कर रही है। एटीएम सुपरवाइजर भूपेन्द्र सिंह ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है।

एटीएम रूम से अचानक धूंआ निकलने लगा। मकान मालिक व आसपास लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के सहयोग से आग पर काबू किया। बिजली की आपूर्ति रोकने के लिए कनेक्शन काटा गया। एटीएम की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर भी मौके पर मौजूद रहे। एटीएम के सुपरवाइजर ने बताया कि पैसा जला है या नहीं, इसकी जानकारी कम्पनी से कोड आने के बाद पता चलेगा। मुंबई मुख्यालय को सूचना दे दी गई है।

कोड मिलने पर मशीन खोली जाएगी और रुपयों के नुकसान के बारे में जानकारी हो पाएगी। इस संबंध में चौकी प्रभारी महराजगंज एसआई सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को एटीएम में आग लगने की आख्या भेजी है।