Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस की सर्विलांस टीम ने 55 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद

बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने हेतु सर्विलांस सेल प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था । जिसके क्रम में सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह व उनकी टीम ने अथक प्रयास द्वारा विभिन्न कंपनियों के गुमशुदा लगभग 7.35 लाख की कीमत के 55 मोबाइलों को बरामद किया है । बरामद मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनको दे दिया गया है। गायब मोबाइल पाकर सभी लोगों के चेहरे खुशी से झूम उठे । मोबाइल पाने के बाद लोगों ने सर्विलांस सेल प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को इसके लिए धन्यवाद भी दिया ।