Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

88 मामलों में 11 का हुआ निस्तारण

भानपुर, बस्ती: भानपुर तहसील में मंगलवार को संम्पूर्ण समाधान का आयोजन उपजिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर कुल 88 मामले आए जिनमें 11 मामलों का ही निस्तारण मौके पर हो पाया। सबसे अधिक मामले राजस्व के 38, विकास के 19, पुलिस के 12, विद्युत एवं सरयू नहर खण्ड के 5-5, विपरण, बैंक एवं आपूर्ति के 2-2, कृषि, लोक निर्माण विभाग एवं चकबन्दी के 1-1 मामले आए। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भी उपस्थित होकर समस्याओं को सुना व सभी मामलों के जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर तहसीलदार केशरी नन्दन तिवारी ने भी समस्याओं को सुना। जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक रमेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर मंजू त्रिवेदी, एसडीओ विद्युत मनोज कुमार, एसआई एकलाख अहमद, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।