Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

प्रशासन से आग्रह किसी भी साधक ,उपासक ,मूर्तिकार को प्रताड़ित न करें। समाज को प्रार्थना ,आराधना करने के अधिकार से वंचित न करें

बस्ती | हिंदू युवा वाहिनी बस्ती ईकाई की कोर कमेटी की एक अति आवश्यक बैठक जिला कार्यालय में हुई। जिसमें जिला प्रशासन से एक स्वर में मांग की गई कि दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना से संबंधित जो भी दिशा निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया उस निर्देश को सार्वजनिक किया जाए क्योंकि जनपद में प्रतिमा स्थापना को लेकर अनेकों उहापोह की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, कई जगह दो फीट तीन फुट की मूर्ति बैठाने की बात की जा रही है। मूर्ति स्थापित करने वालों को प्रशासन द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है मूर्तीकारो को भी प्रताड़ित किया जा रहा है, संगठन हिंदुओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। नवरात्रि में हिंदू समाज आस्था के साथ कोरोना संक्रमण के नियमों का पूरा पालन करते हुए पूजा अर्चना करें, किसी के बहकावे में ना आएं जिला प्रशासन से आग्रह किसी भी साधक ,उपासक ,मूर्तिकार को प्रताड़ित न करें। समाज को प्रार्थना ,आराधना करने के अधिकार से वंचित न करें ।आज की बैठक में जिला संयोजक बबलू निषाद, जिला अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल , जिला महामंत्री कन्हैयालाल , सूरत प्रसाद प्रसाद दुबे, राम दिनेश चौधरी सूरत प्रसाद दुबे उपस्थित रहे