Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

भाकियू ने लगाया किसान पंचायत, प्रधानमंत्री को भेजा 8 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, किसानों, मजदूरों ने जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के संयोजन में जिलाधिकारी कार्यालय के निकट किसान पंचायत आयोजित कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।

धरने को सम्बोधित करते हुये भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर लाखों की संख्या में किसान तीनों कृषि विरोधी कानूनों को वापस किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलित है किन्तु केन्द्र की मोदी सरकार हठवादी रवैया अपना रही है, देश के किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो आर-पार की लडाई लड़ा जायेगा। धरने को डा. आर.पी. चौधरी, रामचन्द्र सिंह, शिव मूरत चौधरी, कन्हैया चौधरी, हृदयराम वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कहा कि सरकार हठवादी रवैया छोड़ किसानों की मांगो को स्वीकार करे।
प्रधानमंत्री को भेजे 8 सूत्रीय ज्ञापन में तीनों कृषि कानूनों को सदन में चर्चा कराकर वापस लेने, एमएसपी दर पर 23 फसलों की खरीदारी सुनिश्चित किये जाने, बस्ती, वाल्टरगंज चीनी मिल शुरू कराकर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने, आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा, प्राकृतिक रोग से क्षतिग्रस्त उत्पाद की खरीदारी सुनिश्चित कर क्षतिपूर्ति दिये जाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू किये जाने, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के किसानों, मजदूरों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पेंशन के बराबर पेंशन दिये जाने, सड़कों, पटरियों को गड्ढा मुक्त किये जाने आदि की मांग शामिल है।
भाकियू के किसान पंचायत में मुख्य रूप राम मनोहर चौधरी, राम कुमार पटेल, फूलचन्द चौधरी, हरि प्रसाद किसान, रामकृष्ण चौधरी, श्याम नरायन सिंह, गनीराम, त्रिवेनी चौधरी, राम महीपत, सत्यराम, राम सूरत, गौरीशंकर, घनश्याम चौधरी, फूलचन्द चौधरी, पिताम्बर मौर्या, सीताराम, रामधीरज पटेल, द्वारिकानाथ, रमेश चौधरी, जैसराज, मनोज वर्मा, अभिलाष श्रीवास्तव, राम सुरेमन, बगेदू चौहान के साथ ही अनेक किसान, मजदूर, भाकियू पदाधिकारी शामिल रहे।