Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, न्याय की लगाई गुहार

बस्ती, 29 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र की दुधौरा निवासी सुमित्रा देवी पत्नी शिवपूजन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर इसी गांव की मैना देवी पत्नी राजाराम और उनके बेटे शिवम, बेटी ज्योति और शिवांगी पर अपपी बेटी नीतू, रीतू और सुमित पर पुरानी रंजिश को लेकर पारने पीटने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 323, 324, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सुमित्रा देवी ने बताया कि वाकया जन्माष्टमी की रात का है। रात में 8.00 बजे काली माता मन्दिर पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। उनके बच्चे प्रसाद लेने गये थे, इसी दरम्यान आरोपियों ने गाली देना शुरू कर दिया। मना करने पर मारा पीटा और धमकियां देने लगे। उनके हाथों में डंडे और चाकू थे। बच्चे भयभीत होकर रोने चिल्लाने लगे, दूसरे लोगों ने आकर बीच बचाव किया। सुमित्रा देवी ने कहा, इसके बाद भी आरोपियों का मन नही भरा, अब वे बच्चों को रास्तों में काटकर फेंक देने की धमकियां दे रहे हैं। सुमित्रा देवी ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाते हुये न्याय की मांग किया है।