Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

कुदरहा/बस्ती। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिला महासचिव अनिल कुमार भारतीय और सचिव अमर बहादुर शुक्ला की निगरानी में न्याय पंचायत वार बैठक कर ब्लॉक इकाई का किया गया गठन।

गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत कुदरहा विकास खण्ड के न्याय पंचायत गायघाट व बैडारी न्याय पंचायत का संगठन सृजन अभियान के तहत एकता मैरेज हाल गायघाट में जिला महासचिव अनिल कुमार भारतीय व सचिव अमर बहादुर शुक्ला की देखरेख में ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ की अगुवाई में संयुक्त बैठक कर ब्लॉक इकाई का गठन किया । जिसमें न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक महासचिव एवं सचिव का चयन किया । जिससे आनेवाले विधानसभा के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को विजई बनाया जा सके । बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गयी lजिसमे जिला महासचिव अनिल कुमार भारती, जिला सचिव अमर बहादुर शुक्ला,सुहेल अहमद , गाज़ी सुल्तान, मोती लाल गुप्ता, मोहम्मद खालिद, बाबू, हरिराम मिश्रा, गुड्डू, गंगा राम यादव आदि लोग उपस्थित रहें ।