Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सदर विधायक ने नेपाल हादसे की शिकार छात्रा के घर पहुँच परिजनों से की मुलाकात

-साथ में मगर नगर पंचायत की लोकप्रिय चेयरमैन प्रतिनिधि नुरूजामा अंसारी भी रहे मौजूद

संतकबीरनगर । जनपद के प्रतिष्ठित काॅलेज HRPG खलीलाबाद के सैन्य विज्ञान विभाग में अध्ययनरत मगहर के काजीपुर की रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शाइस्ता परवीन की पिछले दिनों नेपाल में एक दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने बृहस्पतिवार को शोक संतृप्त परिवार से काजीपुर पहुंचकर मुलाकात किया। विधायक अंकुर तिवारी ने परिवार के दुख में खुद को शरीक करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त किये। इस दौरान विधायक ने परिजनों का ढांढस बंधाते हुए मृतका के पिता से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
आपको बताते चलें कि हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज खलीलाबाद के सैन्य विज्ञान विभाग में मगहर के काजीपुर की रहने वाली छात्रा शाइस्ता परवीन गत दिनों शैक्षणिक भ्रमण पर कालेज के छात्रों के साथ नेपाल गई थी जहां, अचानक पहाड़ी से उसका पैर फिसल गया और नदी में वह गिर गई थी। हंसी के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की दुर्घटना में कोई मौत की सूचना पर पूरे खलीलाबाद में शोक लहर दौड़ गई। इसकी जानकारी सदर विधायक अंकुर राज तिवारी को मिली तो वह मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी के साथ शोक संतृप्त परिवार का ढांढस बंधाने बृहस्पतिवार को मगहर के काजीपुर पहुंचे। सदर विधायक अंकुर तिवारी ने मृतका शाइस्ता परवीन के पिता से मुलाकात की। सदर विधायक ने परिवार से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद सदर एसडीएम शैलेश दुबे से टेलिफोनिक वार्ता की। विधायक ने शोक संतृप्त परिवार को सरकार द्वारा आच्छादित हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने घटना में हुई लापरवाही की निष्पक्षता से जांच कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह, संदीप कुमार वर्मा, कुतुबुद्दीन, रहमान, पूर्व प्रमुख चौधरी महमूद आलम, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।