समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने कहा कि यज्ञ से ही विश्व का कल्याण होता है। यज्ञ में आहुति देने के दौरान निकलने वाले धुंआ से वातावरण स्वच्छ हो जाता है।
संतकबीरनगर😐 ख़लीलाबाद के बुध्दा में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक युवा समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने पूजन-अर्चन किया। #अंकुर_राज_तिवारी ने कथा का रसपान करते हुए आरती की और कथावाचक को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अगर मनुष्य भागवत कथा में कही बातों को जीवन में उतार लेता है, उसके सभी कष्ट प्रभु दूर कर देते है। उन्होंने कहा कि यज्ञ से ही विश्व का कल्याण होता है। यज्ञ में आहुति दी के दौरान निकलने वाले धुंआ से वातावरण स्वच्छ हो जाता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ ऐसी चीज है जिससे समस्त प्राणियों का ही नहीं विश्व के सभी प्राणियों का कल्याण होता है। उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में जब भी मुझे मौका मिलेगा हम जरूर पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इसके पूर्व आयोजक मंडल के सदस्यों ने मुख्यअतिथि का जोरदार फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।