Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

सपा नेता सिद्धार्थ सिंह समर्थकों के साथ गिरफ्तार, रिहा

बस्ती । ग्रामीण क्षेत्रोें में भी भारत बंद का असर रहा। समाजवादी पार्टी नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह को दुबौलिया पुलिस ने समर्थकों के साथ उनके डेईडीहा स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बाद में थाने से देर शाम रिहा कर दिया गया।


सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि मोदी, योगी, सरकार चाहे जितना जुल्म करे किसान अपना हक लेकर रहेंगे। दमन करने वाली सरकारों के दिन लम्बे नहीं होते।
सिद्धार्थ सिंह के साथ पुलिस ने जगदीश यादव ,मो अकरम , झिंने लाल यादव , मंशाराम कनौजिया , शंभु यादव , मुलायम यादव , राहुल सिंह , सुशील सोनी , प्रेमचंद यादव , कन्हिया यादव , गुड्डू खान आदि को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड दिया गया।