Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया गया

बनकटी/बस्ती। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं में नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अनीता त्रिपाठी ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन में दोस्त की भूमिका में होती है, आवश्यकता इस बात की है कि हम उनसे अच्छी दोस्ती करते हुए उनसे मिलने वाले दिशा निर्देशों का अच्छरश: अनुपालन करते रहें। किताबें वह दोस्त होती हैं जो जीवन में कभी धोखा नहीं देतीं। वहीं पुस्तक पाने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। पुस्तक वितरण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी बच्चों ने अपनी पुस्तकें प्राप्त की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, रामाज्ञा चौधरी, सहायक अध्यापक कमलेश्वर प्रसाद, विनोद कुमार, अनुपम मिश्रा, सुनीता चौधरी, सुनीता यादव, बालेंद्र, विनय कुमार शर्मा, सौरभ, मीरा, रंजना, मालती, आस्था, कविता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।