Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड ने ठाना है,जनपद को पालीथीन मुक्त कराना है

बस्ती।जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती आशुतोष निरंजन की मंशा के मुताबिक और मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती सरनीत कौर ब्रोका के निर्देशन में स्काउट गाइड द्वारा जनपद को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुर्सिया विकास क्षेत्र साऊँघाट के परिसर में जनपदीय स्काउट शिक्षक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की अगुवाई में जनपद को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पालीथीन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

मिशन शक्ति के अंतर्गत महत्वपूर्ण नम्बरों और उनके कार्यविधि के बारे में जानकारी दी गई। सभी ने शपथ ली कि घर से निकलते वक्त कपड़े का झोला साथ में ले कर बाजार जाएंगे और पॉलिथीन मुक्त जनपद बनाने में अपना योगदान देने की शपथ लिया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रमाकांत सिंह,ओम प्रकाश, ज्योति,सीमा, अंजना द्विवेदी, प्रतिभा पाण्डेय, आकांक्षा श्रीवास्तव,आशा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।