Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एंटी रोमियो टीम ने जीजीआईसी में छात्राओ को जागरूक किया

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में सोमवार को एंटी रोमियो टीम थाना कोतवाली के म०उ०नि० कुंवर नंदिनी यादव मय टीम द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में बालिकाओं व उनके माताओं को उनके अधिकारों, उनके लिए बनाए गए कानून, हेल्पलाइन नं0 1090, 181, 1076, 112, 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क व इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया । बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें “चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो” का संदेश दिया गया। इसी क्रम में जनपद बस्ती के समस्त थानो पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग किया गया तथा महिलाओं /बालिकाओं को मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई व‌ यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में बताया गया।