Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूमा शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अंबिका प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार को ज्ञापन सौंपा, जनपद में कार्य परिषदीय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति के संबंध में अनुरोध किया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार से हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने यथाशीघ्र नियमानुसार पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर कुलदीप सिंह मंडल अध्यक्ष, अम्बिका पांडेय जिलाध्यक्ष,मोहम्मद इजहारुल अंसारी जिला मंत्री, प्रदीप कुमार जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष, अशोक राव मंडल मंत्री, मनीष कुमार पांडेय मंडल कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।