Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं से अभद्रता करने वाला एक अभियुक्त एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सिद्धार्थनाग।रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा *महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी* ” के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री माया राम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण में रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी मय हमराह हेका0 फखरे आलम खाँ व हे0का0 सतीश तिवारी जो रात्रि गस्त में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो रात्रि में शौच के लिये जाने वाली महिलाओं/लड़कियों से अभद्रता करता है, अवैध तमन्चा व कारतूस लिए हुए चिताही पुलिया के पास खड़ा है कि सूचना पर उ0नि0 श्री जयप्रकाश तिवारी मय फोर्स के मौके पर पहुचंकर अभियुक्त वकील अहमद पुत्र स्व0 शाहिद अली निवासी ग्राम पोखरभिटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थऩगर उम्र करीब 20 वर्ष को समय 21.50 बजे दिनांक 06.12.2020 को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया । उक्त अभियुक्त पूर्व में भी महिला अपराध से संबंधित मुकदमे में जिला कारागार में निरुद्ध रह चुका है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
=========
वकील अहमद पुत्र स्व0 शाहिद अली निवासी ग्राम पोखरभिटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थऩगर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
=========
1.उ0नि0 श्री जयप्रकाश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
2. हे0का0 फखरे आलम खां थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर
3. हे0का0 सतीश तिवारी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर