Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं के योगदान को तरजीह दिया है-प्रेम शंकर द्विवेदी बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत साऊघाट न्याय पंचायत के रानीपुर में बैठक आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी। अध्यक्षता पूर्व प्रधान मुर्तजा और संचालन जिला प्रक्वता मो. रफीक खां ने किया। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन को मजबूत बनाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं के योगदान को तरजीह दिया है। इस खास अभियान के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही निष्क्रिय या किसी कारण से पार्टी से दूर हुये लोगों को सक्रिय किया जा रहा है। नेताद्वय ने कहा देश का अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर भीषण ठंड में दिल्ली की सड़कों पर आ गया है और अडानी अंबानी जैसे धन्नसेठों की गुलाम बन चुकी मोदी सरकार उन पर चरन और पाकिस्तान से फण्डिंग लेने का घटिया आरोप लगा रही है। इससे ज्यादा बेशर्मी की बात कुछ नही हों सकती। विश्वनाथ चौधरी, प्रवक्ता मो. रफीक खां, गुड्डू सोनकर ने कहा सरकार को समय रहते कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी किसान आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करती है। बैठक में सुरेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र श्रीवास्तव, अमित सिंह, रामगोपाल यादव, नूरूद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष फिरोज खां, एजाज अहमद, फूलचन्द, संजय चौधरी, मुजीब खां, पिण्टू, इस्माइल, लालबिहारी, रामसागर, दिलाप, विरेन्द्र, रामजान अली, तस्व्वर, राधेश्याम चौधरी, मोलहू, फारूक अहमद, रामकृपाल, इंसाफ, सईद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत साऊघाट न्याय पंचायत के रानीपुर में बैठक आयोजित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी। अध्यक्षता पूर्व प्रधान मुर्तजा और संचालन जिला प्रक्वता मो. रफीक खां ने किया। प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन को मजबूत बनाते हैं। कांग्रेस पार्टी ने सदैव कार्यकर्ताओं के योगदान को तरजीह दिया है। इस खास अभियान के जरिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ ही निष्क्रिय या किसी कारण से पार्टी से दूर हुये लोगों को सक्रिय किया जा रहा है।

नेताद्वय ने कहा देश का अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर भीषण ठंड में दिल्ली की सड़कों पर आ गया है और अडानी अंबानी जैसे धन्नसेठों की गुलाम बन चुकी मोदी सरकार उन पर चरन और पाकिस्तान से फण्डिंग लेने का घटिया आरोप लगा रही है। इससे ज्यादा बेशर्मी की बात कुछ नही हों सकती। विश्वनाथ चौधरी, प्रवक्ता मो. रफीक खां, गुड्डू सोनकर ने कहा सरकार को समय रहते कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी किसान आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करती है। बैठक में सुरेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र श्रीवास्तव, अमित सिंह, रामगोपाल यादव, नूरूद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष फिरोज खां, एजाज अहमद, फूलचन्द, संजय चौधरी, मुजीब खां, पिण्टू, इस्माइल, लालबिहारी, रामसागर, दिलाप, विरेन्द्र, रामजान अली, तस्व्वर, राधेश्याम चौधरी, मोलहू, फारूक अहमद, रामकृपाल, इंसाफ, सईद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।